पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के 9 जिलों में कांग्रेस ने अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी दी है. जिसमें जबलपुर शहर की जिम्मेदारी सौरभ नाटी शर्मा को दी गई है. महापौर जगत बहादुरसिंह अन्नू के भाजपा में शामिल होने के बाद से यह जगह खाली रही.
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने जबलपुर शहर में सौरभ नाती शर्मा, भोपाल ग्रामीण में अनोखी पटेल, सीहोर में राजीव गुजराती, उज्जैन शहर मुकेश भाटी, विदिशा मोहित रघुवंशी, मऊगंज पद्मेश गौतम, मैहर धर्मेश घई, पांढुर्णा सुरेश झलके और बड़वानी में नानेश चौधरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि सौरभ नाटी शर्मा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते है जो आमजनों के हितों के मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज बुलंद करते है. बिजली के बिलों का मामला हो या मीटर का मामला, वे सदैव इन सारे मुद्दों को लेकर मुखर रहते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर का नाटक "पेट पूजा परम पूजा" ने प्रथम स्थान अर्जित किया
जबलपुर: एयरपोर्ट रोड डुमना में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, महिला हुई घायल