पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन चेकिंग के दौरान नरसिंहपुर से आए एक व्यापारी से पांच लाख रुपए पकड़े है. देर रात की गई कार्रवाई में युवक पूछताछ में कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाया है. आरपीएफ ने उक्त राशि कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार मायानगरी एक्सपे्रेस ट्रेन से मुकेश जैन नामक व्यापारी नरसिंहपुर से जबलपुर के लिए रवाना हुआ. ट्रेन देर रात जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ की टीम पहुंच गई और चेकिंग के दौरान व्यापारी के पास रखे बैग की तलाशी ली तो पांच लाख रुपए नगद मिले. उक्त रुपयों के संबंध में व्यापारी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसपर आरपीएफ ने उक्त रुपया बरामद कर लिया. खबर यह है कि मुकेश जैन नरसिंहपुर का रहने वाला है जो किसी को रुपए देने के लिए जबलपुर आया था. हालांकि व्यापारी यही कहता रहा है कि उक्त रुपया स्वयं का ही बता रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कांग्रेस ने 9 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए, जबलपुर शहर की जिम्मेदारी सौरभ नाटी शर्मा को मिली..!
जबलपुर आ रही गोदान एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलीं 2 बोगियां, यात्रियों में मची अफरातफरी
जबलपुर का नाटक "पेट पूजा परम पूजा" ने प्रथम स्थान अर्जित किया