राजकोट. चोटिला-राजकोट हाईवे पर रविवार की रात सुबह सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई. हादसा एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर के चलते हुए. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस ड्राइवर समेत तीन लोगों की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई. एंबुलेंस एक मरीज को लेकर चोटिला से राजकोट आ रही थी.
चोटिला तालुका के राजपारा गांव में रहने वाली काजलबेन मकवाणा (35 वर्ष) इलाज के लिए अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ चोटिला रेफरल अस्पताल आईं थीं. यहां इलाज के दौरान उनकी तबीयत और बिगडऩे पर राजकोट अस्पताल रेफर किया जाना था. मां-बेटी एंबुलेंस से रात करीब 10.30 बजे राजकोट से चोटीला के लिए रवाना हुई थीं. इसी दौरान हादसा हो गया.
ट्रक से हुई आमने-सामने की टक्कर
इसी बीच राजकोट हाईवे पर आपागीगा के पास एंबुलेंस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना दी और 108 की मदद से सभी मरीजों को चोटिला रेफरल अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने गीताबेन जयेशभाई मियात्रा को मृत घोषित कर दिया. पायल मकवाना और एम्बुलेंस चालक विजय जीवाभाई बावलिया को गंभीर हालत में राजकोट रेफर किया गया था, लेकिन राजकोट पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात : यूनिवर्सिटी में बवाल, भीड़ ने हॉस्टल में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर किया हमला
दिल्ली ने गुजरात को हराकर लगातार दूसरे सीजन फाइनल में बनाई जगह