झारखंड: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, विवाह करने निकले दोनों और रास्ते में आ गई मौत

झारखंड: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, विवाह करने निकले दोनों और रास्ते में आ गई मौत

प्रेषित समय :14:56:13 PM / Tue, Mar 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रांची. शादी का दिन हर किसी के लिए यादगार होता है, क्योंकि इस दिन से जिंदगी नई शुरूआती होती है, लेकिन झारखंड एक प्रेमी-प्रेमिका के लिए यह दिन इतना मनहूस बन जाएगा किसी ने सोचा नहीं था. क्योंकि विवाह वाले दिन ही दोनों की मौत हो गई. दरअसल, प्रेमी जोड़ा बाइक पर सवार होकर शादी करने जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उन्हें टक्कर मार दी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं सका.

दरअसल, यह हादसा झारखंड़ के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 पर रविवार दोपहर को हुआ. जहां कसाई गांव के रहने वाले रमेश केराई और अपनी प्रेमिका को लेकर चक्रधरपुर शादी करने जा रहा था. बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसे रमेश का दोस्त नरसिंह चला रहा था. जबकि रमेश केराई और प्रेमिका दोनों पीछे बैठे थे लेकिन, चक्रधरपुर के खरसावां मोड़ पर कार ने टक्कर मार दी.

आरोपी शराब के नशे में धुत था

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने पीडि़त परिवार से बात की और हर संभव मदद का वादा करते हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है.बाइक सवार प्रेमी जोड़े को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था. वहीं मौके से टक्कर मारने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड : बारातियों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 गंभीर

झारखंड: शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग के कारण 7 लोग बीमार कराया गया अस्पताल में भर्ती

झारखंड: धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी, करोड़ों का नुकसान

बीजेपी को लगा झटका, झारखंड से एमएलए जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी से तोड़ा नाता, कांग्रेस में शामिल

झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी ने विधानसभा से भी दिया त्यागपत्र, बीजेपी में हो सकती हैं शामिल