बेंगलुरू. कर्नाटक से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति जो आईपीएल सट्टेबाजी में डेढ़ करोड़ हार गया था, उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली. इंजीनियर दर्शन बाबू की 23 साल की पत्नी रंजीता का शव 18 मार्च को उनके घर पर छत से लटका मिला.
चित्रदुर्ग निवासी दर्शन बाबू होसदुर्गा में लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के रूप में काम करते हैं. वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के शौकीन हैं और 2021 से इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों पर दांव लगा रहे थे. रंजीता के पति दर्शन ने ढ्ढक्करु में सट्टा लगाने के लिए 13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. वे लोग पैसा मांगने के लिए उनके घर आकर धमकी देते थे. इससे परेशान होकर रंजीता ने सुसाइड किया.
रंजीता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने उधार देने वाले लोगों की धमकियों के बारे में विस्तार से बताया है. पुलिस ने इस नोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 20 रन से हराया
IPL 2024: पंजाब ने दिल्ली को हराया, 175 रन का टारगेट अंतिम ओवर में हासिल किया
IPL 2024: 'अच्छा होता पुरुष टीम भी...', बैंगलोर के WPL जीतने से विजय माल्या खुश