राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2024 में जीत के साथ शुरुआत किया. टीम ने पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 20 रन से हरा दिया.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और लखनऊ को 174 रन का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 52 बॉल पर नाबाद 82 और रेयान पराग ने 29 बॉल पर 43 रन की पारी खेली. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 12 बॉल पर 24 रन बनाए. जबकि ध्रुव जुरेल ने 12 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया. नवीन उल हक को दो विकेट मिले. उनके अलावा रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-BCCI ने आईपीएल की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को चेतावनी, कहा- रणजी ट्रॉफी खेलो, वर्ना हम एक्शन लेंगे
आईपीएल का मिनी ऑक्शन खत्म: 10 टीमों ने खरीदे 72 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट