प्रदीप द्विवेदी. बीजेपी के संस्थापक, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन इस अवसर पर पीएम मोदी कुर्सी पर बैठे थे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खड़ी नजर आईं?
इस अमर्यादित व्यवहार के बाद नरेंद्र मोदी के विरोध में अनेक टिप्पणियां लगातार आ रही हैं....
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha
“भारत की महामहिम राष्ट्रपति भारत की सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं.”
क्या ये फोटो भी यही तथ्य दिखा रहा है?
Dr.Rakesh Pathak डॉ. राकेश पाठक @DrRakeshPathak7
#ये_गलत_बात_है_सर
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंच कर भारत रत्न प्रदान किया.
आडवाणी अस्वस्थ हैं, खड़े होने में असमर्थ हैं इसलिए कुर्सी पर बैठे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो समुद्र तल में स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग से लेकर मैन वर्सेस वाइल्ड तक के करतब करने में समर्थ हैं फिर भी सिंहासनारूढ हैं?
Alok Sharma @Aloksharmaaicc
आज देश का मीडिया भारत की राष्ट्रपति के अपमान पर खामोश क्यों है?
- नई संसद के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया.
- राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित नहीं किया.
- और आज भारत रत्न पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति पद की गरिमा को तार-तार किया गया.
ये बेहद दुखद और अपमानजनक है!
Atul Londhe Patil (INDIA Ka Parivar) @atullondhe
कुर्सी पर बैठे यजमान!
राष्ट्रपति खड़ी क्यों श्रीमान?
राष्ट्रपति का क्यों किया अपमान??
INDIAN @_Sweet_Parul_
राष्ट्रपति पद और नारी शक्ति दोनों का अपमान कर रही है ये सरकार... सहमत..??
Rajeev Nigam @apnarajeevnigam
यही कि.... अब मोदीजी का आडवाणीजी के बगल में बैठने का टाइम आ गया है?
Surendra Rajput @ssrajputINC
इतनी इज़्ज़त करते है आदरणीय मोदी जी भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी की!
राष्ट्रपति जी खड़ी है और उनके प्रधानमंत्री बैठे हैं!
SHIVANI VERMA @ShivaniV2901
इन तस्वीरों पर आप कुछ कहना चाहोगे?
https://twitter.com/ShivaniV2901/status/1774362276180705341/photo/2
https://twitter.com/i/status/1774362506510942277
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज पांच हस्तियों को किया भारत रत्न से सम्मानित
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान
भारती जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न
बिहार : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने के फैसले पर श्रेय लेने की मची होड़