पटना. देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है. इस बीच बिहार में महागठबंधन की ताकत में इजाफा हुआ है. लंबे समय से सहयोगी की तलाश कर रहे वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के नेता मुकेश सहनी को महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस तरह सहनी की नाव को आखिरकार किनारा मिला है.
एनडीए से अलग होने के बाद उन्होंने फिर से एनडीए में शामिल की कोशिश की थी. बात नहीं बनी तो राजद से बातचीत की. पहले कहा जा रहा था कि राजद की ओर से मुकेश सहनी को पार्टी का विलय करने के लिए कहा गया है. मुकेश को यह मंजूर नहीं था.
वीआईपी को तेजस्वी ने दी तीन सीटें
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं. राजद को 26 सीटें मिली हैं. तेजस्वी यादव ने वीआईपी को अपने हिस्से की तीन सीटें (गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी) देने का फैसला किया है. कांग्रेस को 9 और वामपंथी पार्टियों को 5 सीटें मिली हैं. राजद के खाते में गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर सीट है.
कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज सीटें मिली हैं. सीपीआई-एमएल को आरा, काराकाट और नालंदा मिली हैं. सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगडिय़ा सीट मिली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के आरा में जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, खेत में गेहूं काटने के दौरान वारदात
#LokSabhaElection2024 बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी उलझनें?
बिहार में घरेलू विवाद पर पत्नी और तीन नाबालिग बेटियों की धारदार हथियार से काटकर हत्या