मौसम विभाग का अलर्ट: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली सहित इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अलर्ट: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली सहित इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

प्रेषित समय :15:50:43 PM / Fri, Mar 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)के मुताबिक, 31 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना. इस दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने 30 मार्च से 01 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में तीव्र वर्षा/आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पूर्वोत्तर राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, आज से 3 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.

बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 01 अप्रैल के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही, बिहार और झारखंड में भी गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल-उत्तराखंड में होगी बर्फबारी

आईएमडी के मुताबिक, 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में  हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

कर्नाटक और विदर्भ में चलेगी लू

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ में अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, गुजरात, मराठवाड़ा,  मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल माहे, सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : लोकसभा सीट बंटवारे पर महागठबंधन के बीच बनी बात, दिल्ली में बैठक के बाद अंतिम फैसला

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी और निचली कोर्ट के रिमांड को हाईकोर्ट में चुनौती

दिल्ली : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी, मंत्री आतिशी, हरजोत बैंस हिरासत में

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब नीति मामले में ED की कार्रवाई..!

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल की गिरफ्तारी रोकने वाली याचिका खारिज, ईडी से जवाब मांगा 22 अप्रैल को अगली सुनवाई