अभिमनोज. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने 25 गारंटी के साथ अपना न्याय पत्र जारी कर दिया है.
उधर, मोदी की गारंटी के दम पर बीजेपी भी यह चुनाव लड़ रही है.
बड़ा सवाल यह है कि- गारंटी इधर भी है, गारंटी उधर भी है, लेकिन जनता किसकी गारंटी पर भरोसा करेगी?
क्योंकि.... ना तो 2014 के बाद किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के वादे पूरे हुए हैं और ना ही कांग्रेस के वादों का अभी परीक्षण हुआ है!
मोदी की गारंटी के लिए- दो करोड़ नौकरियां, हर खाते में 15 लाख सहित पेट्रोल-डीजल के रेट और महंगाई की मार जैसे नारे बीजेपी के लिए सवालिया निशान बने हुए हैं?
खबर है कि.... लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को न्याय पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया, इस दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचीव केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
खबरों की मानें तो कांग्रेस ने इस बार के घोषणा पत्र में 25 तरह की गारंटी दी है, जिसमें पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है.
कांग्रेस का कहना है कि- यदि वह सत्ता में आती है, तो पार्टी- जातियों और उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की पहचान करने के लिए देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी, यही नहीं, इन आंकड़ों के आधार पर वह उन जातियों के लिए एजेंडे को मजबूत करेगी, जिन्हें सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है.
कांग्रेस जाति जनगणना करवाएगी, साथ ही आरक्षण पर 50 फीसदी कैप हटाएगी.
कांग्रेस ने यह भी कहा कि- पार्टी अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी और उन्हें बरकरार रखेगी. युवाओं के लिए कांग्रेस पहली नौकरी पक्की की व्यवस्था करेगी, 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी, पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाएगी.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह भी कहा कि- कांग्रेस एसएसपी गारंटी देगी, जो किसानों की सबसे बड़ी मांग रही है.
कांग्रेस ने अन्य कई वादे भी किए हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसी पर भरोसा करते हैं?
बड़ा सवाल! वॉशिंग मशीन मोदी सरकार की धुलाई करेगी या ईवीएम बचा लेगी?
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस एक धर्म विशेष की शुभचिंतक है,
कांग्रेस के नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा कहा- वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते
महाराष्ट्र: संजय निरूपम से कांग्रेस छुड़ाएगी अपना हाथ, पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी, जारी किया घोषणा पत्र का प्रारूप