कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस एक धर्म विशेष की शुभचिंतक है,

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस एक धर्म विशेष की शुभचिंतक है,

प्रेषित समय :16:04:45 PM / Thu, Apr 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खडग़े को एक विस्तृत पत्र लिखा है और अपनी सारी भावनाएं व्यक्त की हैं. मुझे कांग्रेस पार्टी की चुप्पी से दुख हुआ जब गठबंधन के कुछ बड़े नेताओं ने सनातन व राम मंदिर पर पार्टी के रुख का विरोध किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में कांग्रेस पार्टी दिन-रात देश के धन सृजनकर्ताओं को गाली देती है...मैं स्पष्ट था इन बातों को लेकर पार्टी मंच पर भी कई जगह इस मामले को उठाया.

पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि जमीनी स्तर पर जुड़ाव खत्म होने के कारण कांग्रेस न तो विपक्ष के कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभा पा रही है और न ही सत्ता में आ पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सकारात्मक बदलाव तब तक संभव नहीं है जब तक पार्टी कार्यकर्ता अपने मुद्दों को अपने नेताओं के साथ सीधे संवाद करने में सक्षम नहीं होंगे. गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि 1991 की उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण नीतियों के वास्तुकार होने के बावजूद भारत के धन सृजनकर्ताओं के संबंध में पार्टी का रुख हमेशा उन्हें गाली देना और अपमानित करना रहा है.  उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ पार्टी जाति जनगणना की बात करती है और दूसरी तरफ हिंदू विरोधी राजनीतिक दल नजर आ रही है. पूर्व प्रवक्ता ने कहा यह कार्यशैली जनता को गलत संदेश दे रही है कि कांग्रेस एक विशेष धर्म की शुभचिंतक है. यह कांग्रेस के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है. गौरव वल्लभ ने मल्लिकार्जुन खडग़े के कांग्रेस अध्यक्ष अभियान की कमान संभाली थी. उन्होंने 2019 में झारखंड के जमशेदपुर पूर्व से चुनावी शुरुआत की, जहां वह तत्कालीन सीएम रघुबर दास व सरयू रॉय से हार गए. 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्होंने उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. वह 32000 से अधिक वोटों के अंतर से सीट हार गए.  गौरव वल्लभ का संबित पात्रा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डिबेट शो के दौरान गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से एक सवाल पूछ कर उनके होश उड़ा दिए थे. दरअसल इस शो में भारत की अर्थव्यवस्था पर बात हो रही थी जिसमें संबित पात्रा ने मोदी सरकार के पांच ट्रिलियन इकोनामिक के लक्ष्य के बारे में बात की थी. इसी दौरान कांग्रेस की ओर से गौरव वल्लभ ने पत्र से पूछा था कि क्या उन्हें पता है कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. पात्रा इस सवाल को बार-बार डालने की कोशिश करते रहें तो गौरव वल्लभ ने खुद बताया था कि 5 ट्रिलियन में 12 जीरो होते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली हाईकोर्ट ने मास्टरचेफ इंडिया जज कुणाल कपूर को क्रूरता के आधार पर तलाक की स्वीकृति दी

इंडिया की मेगा रैली, दिल्ली से पूरे देश में विपक्ष देगा एकजुटता का संदेश, आतिशी बोलीं-हम सब एक हैं

दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया यह पोस्ट

मौसम विभाग का अलर्ट: बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली सहित इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली कैपिटल्स का नहीं खुला खाता, राजस्थान रॉयल्स ने 12 रन से हराया