यूपी: बाराबंकी में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, दो भाइयों की मौत, तीन लापता

यूपी: बाराबंकी में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, दो भाइयों की मौत, तीन लापता

प्रेषित समय :19:13:47 PM / Sat, Apr 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले में नदी में नहाने गए पांच बच्चे अचानक डूबे गए. जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने दो भाइयों को बाहर निकाला. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं इनकी तलाश जारी है.

टिकैत नगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव के समीप स्थित सरयू नदी में शनिवार को पांच नाबालिग नहाने गए थे. नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. नदी के पास मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर काफी लोग जुट गए. सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंची.

गौताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दो किशोरों को बाहर निकाला. नदी से निकाले गए अयान (10) व साफेर (12) की सांस चलती देख आनन फानन उन्हें सीएचसी टिकैत नगर भेजा गया. मगर वहां पहुँचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कों को मृत अवस्था में ही सीएचसी आए थे.

दोनों किशोरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था. उधर दूसरी और टिकैत नगर पुलिस गोताखोर के जरिए नदी में लापता तीन किशोरों को तलाश करने में जुटी है. घाघरा नदी के किनारे सैकड़ों लोग एकत्र थे. सूचना पाकर मौके पर रामसनेहीघाट एसडीएम और सीओ भी मौके पर डटे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी सरकार ने सुको में कहा- औद्योगिक एल्कोहल को विनियमित करने की शक्ति राज्यों के पास

यूपी: पूरे प्रदेश के शिक्षक 1 अप्रैल को बांधेंगे काली पट्टी, NPS का करेंगे विरोध, OPS की मांग

यूपी: कार खंभे से टकराई, एक परिवार के 4 की मौत, टक्कर में स्कार्पियो की छत उड़ गई

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में धारा-144 लागू, बांदा डीएम ने दिए जांच के आदेश

यूपी के मेरठ से तीसरी बार चुनावी शंखनाद करेगें पीएम नरेन्द्र मोदी..!