नई दिल्ली. पिछले कुछ वक्त से सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं आज यानी शनिवार 6 अप्रैल को भी 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस में ताबड़तोड़ तेजी आई है. गोल्ड की कीमतों में 1,310 रुपये का उछाल आया है. जबकि चांदी की कीमतों में 1800 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड के प्राइस में अभी और तेजी आएगी. इस साल के अंत तक सोने के भाव और बढ़ेंगे.
सोने-चांदी के आज के ताजा भाव
देश में आज 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 71,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. जबकि 22 कैरट गोल्ड के प्राइस में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी के बाद भाव 65,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं 18 कैरट सोने भाव में 980 रुपये की तेजी आई है जिसके बाद भाव 53,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ सिल्वर के प्राइस में 1800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसका भाव 83,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.
चार महानगरों में सोने-चांदी के भाव
दिल्ली- सोने की कीमत 71,440 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,500 रुपये/1 किलो.
मुंबई- सोने की कीमत 71,290 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,500 रुपये/1 किलो.
चेन्नई- सोने की कीमत 72,160 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 87000 रुपये/1 किलो.
कोलकाता- सोने की कीमत 71,290 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,500 रुपये/1 किलो.
खरीदने से पहले अपने शहर में सोने का औसत भाव कैसे पता करें?
अपने शहर में सोने का औसत भाव जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने शहर की कुछ ज्वैलरी शॉप पर जाएं. यहां से सोने का ताजा भाव पता करें. इससे आपको एक अंदाजा मिल जाएगा कि 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट का आज आपके शहर में क्या भाव चल रहा है. ये इसे जानने का सबसे सरल तरीका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज: दिल्ली उच्च न्यायालय का निर्णय
दिल्ली हाईकोर्ट ने मास्टरचेफ इंडिया जज कुणाल कपूर को क्रूरता के आधार पर तलाक की स्वीकृति दी
इंडिया की मेगा रैली, दिल्ली से पूरे देश में विपक्ष देगा एकजुटता का संदेश, आतिशी बोलीं-हम सब एक हैं
दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया यह पोस्ट