हरियाणा में बीजेपी को झटका, पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस में जाएंगे पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

हरियाणा में बीजेपी को झटका, पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस में जाएंगे पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

प्रेषित समय :19:21:58 PM / Mon, Apr 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जींद (हरियाणा). दिल्ली में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के साथ जींद से काफी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल होंगे. सुबह यह लोग दिल्ली के लिए निकलेंगे और पूरे दल-बल के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. सोमवार को दिन भर अधिक से अधिक लोगों को दिल्ली लेकर जाने के लिए बैठकों का दौर चलता रहा. बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से जींद जिले की राजनीति पर काफी प्रभाव पड़ेगा.

चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना से पांच बार जीतकर विधायक बन चुके हैं. वह 1977 से 82, 1982 से 84 1991 से 1996, 1996 से 2000 तथा 2005 से 2009 तक विधायक रहे. तीन बार वह कैबिनेट मंत्री भी बने. उन्होंने तीन बार सांसद के रूप में भी कार्य किया. पिछली केंद्र सरकार में वह केंद्र में मंत्री भी रहे.

उनके बेटे बृजेंद्र सिंह 2019 में हिसार लोकसभा से सांसद चुने गए थे. अब वह भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में आ गए हैं. बीरेंद्र सिंह भी मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे. उनके कई समर्थक भी कांग्रेस में शामिल होंगे.

मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अकेले जींद से ही काफी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं ने पहले ही बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी.

बीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं की बात बहुत मानते हैं, इसलिए उनकी सलाह के अनुसार ही वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. बीरेंद्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं को बहुत मान-सम्मान देते हैं. पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता हैं. पूरे हरियाणा से लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए मंगलवार को दिल्ली जाएंगे.

शिवनारायण शर्मा के साथ ऋषि राम शर्मा, अर्जुन सैनी, फतेह सिंह सैनी, सतीश जिंदल, जयप्रकाश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, कुलदीप पानू, राममेहर रेढू दालमवाला, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, बलजीत ईंटल व मध्य उत्तरी हरियाणा की महिला प्रदेशाध्यक्ष वृंदा शर्मा भी काफी महिलाओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#LokSabhaElection2024 हरियाणा के मुख्यमंत्री बदलना आसान, लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करना बहुत मुश्किल?

एनआईए का आतंकी-गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एमपी, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में 30 जगहों पर छापेमारी

हरियाणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा

हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत