अयोध्या. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से श्री रामनवमी तक भगवान श्री रामलला सरकार का वस्त्र विशेष होने वाला है. इस खास मौके पर अयोध्या में राम लाल को विशेष प्रकार का वस्त्र पहनाए जाएंगे. इस विशेष वस्त्र को हाथ से बुना गया है. इसे हाथ से काते गए खादी सूती धागे से तैयार किया गया है. इसे असली सोने की खादी (खड्डी) हाथ ब्लॉक प्रिंट से सजाए गए हैं. इसमें डिजाइन के तौर पर प्रयुक्त ब्लॉक प्रिंट को वैष्णव चिन्ह से प्रेरित होकर तैयार किया गया है.
बता दें कि बीते 500 सालों में पहली बार अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके को और भी खास मनाने के लिए प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सारी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ये काम दोपहर को ठीक उस वक्त किया जाएगा, जब प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेंगे
Rail News: चैत्र नवरात्रि पर मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी गाडिय़ों का रहेगा हाल्ट, यह हे ट्रेनें