सोमवार 17 मार्च , 2025

पहली बार 71 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी का भाव 81 हजार प्रति किलो ग्राम हुआ

पहली बार 71 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी का भाव 81 हजार प्रति किलो ग्राम हुआ

प्रेषित समय :17:35:45 PM / Mon, Apr 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सोना आज यानी सोमवार (8 अप्रैल) को एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान आज 10 ग्राम सोना 1182 रुपए महंगा होकर 71,064 रुपए का हो गया है.

चांदी भी आज अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. एक किलो चांदी का भाव 2287 रुपए बढ़कर 81,383 रुपए हो गया है. एक दिन पहले ये 79,096 रुपए पर थी. इससे पहले 4 अप्रैल को चांदी ने 79,337 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

3 महीने में 7,762 रुपए बढ़े सोने के दाम

इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 7,762 रुपए बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था. वहीं अकेले मार्च में सोना 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है. ये 62,592 रुपए प्रति ग्राम से 67,252 रुपए पर पहुंच गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इतिहास में पहली बार इतना महंगा हुआ सोना-चांदी, बना नया कीर्तिमान

सोनाक्षी सिन्हा ने "हीरामंडी" के सेट पर रचा इतिहास

एक ही दिन में सोना 1700 महंगा हुआ, 10 ग्राम की कीमत 68964 पहुंची, इस साल 3 महीने में 5662 रुपए का उछाल

सोना कितना सोणा है: गोल्ड की कीमत 70 हजार के पार पहुंची, अप्रैल में और बढ़ेंगे दाम