भोपाल. लगातार बढ़ रहे सोने के भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. भोपाल में सोने के भाव जीएसटी के साथ 70 हजार के पार पहुंच गए हैं. शुक्रवार को भोपाल में 24 कैरेट सोने के भाव 69 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 70 हजार 700 रुपए पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसके भाव 65 हजार 500 प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं. जबकि चांदी के दाम 75 हजार रुपए किलो बिक रही है.
सोना आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. सोना खरीदना अब किसी सपने से कम नहीं है. आईबीजेए की ओर से जारी सोने के नए भाव के अनुसार पिछले कारोबारी दिन में सोने की कीमतों में 984 रुपए का उछाल आया है. एक साल पहले 31 मार्च को 24 कैरेट सोने के भाव 59 हजार 731 रुपए पर थे. वहीं चांदी के दाम पिछले साल 31 मार्च को 71 हजार 582 रुपए थी.
अप्रैल में और बढ़ेंगे दाम
सूत्रों के मुताबिक अप्रैल माह में सोने और चांदी के दाम में और उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि त्योहार शुरू होने वाले हैं, वहीं शादी-ब्याह का वक्त भी आने वाला है. सोने के रेट को लेकर मार्च में काफी रिकार्ड बने. 5 मार्च को सोने के भाव 64 हजार 598 पर पहुंच गया था, जबकि 4 दिसंबर 2023 सोने के भाव 63 हजार 805 रुपए था. जबकि 7 मार्च को एक बार फिर रिकार्ड देखने को मिला.
सोना 65 हजार के पार पहुंच गया था. यह रिकार्ड भी चार दिन बाद ही टूट गया, जब 11 मार्च को सोने के भाव 65 हजार 646 पर पहुंच गए. फिर 10 दिनों बाद 21 मार्च को सोने के दाम 66 हजार 968 पर पहुंच गए. और अब मार्च के अंत में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना 67 हजार 252 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया.
इंदौर सराफा में 24 कैरेट सोने के भाव
1 ग्राम सोने के भाव 24 कैरेट में 6 हजार 878 रुपए के पार.
10 ग्राम सोने के भाव 24 कैरेट में 68 हजार 780 रुपए के पार.
भोपाल सराफा बाजार
1 ग्राम सोने के भाव 22 कैरेट में 6 हजार 300 रुपए के पार.
10 ग्राम सोने के भाव 22 कैरेट में 63 हजार 050 रुपए के पार.
पुराने गहने से नया सोना खरीद रहे
सोने की मांग आम तौर पर मार्च में मजबूत रहती है, क्योंकि ज्वैलर्स शादी के मौसम के लिए स्टाक कर लेते हैं, लेकिन अभी सोने की ऊंची कीमतों के कारण ग्राहक पुराने आभूषणों को नए गहनों से बदल रहे हैं. गोल्ड एक्सचेंज का यह ट्रेंड चलने से ज्वेलर्स ने बैंकों से सोना खरीदना बंद कर दिया है. साथ ही गोल्ड लोन की मांग भी बड़ी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP में 47 आईपीएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के एसपी बदले, भोपाल ग्रामीण आईजी-डीआईजी का भी ट्रांसफर
महाशिवरात्रि पर उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी