जबलपुर: हिंदू नव वर्ष पर आज उगते सूर्य को अर्घ देकर लक्ष्यभेदी फाउंडेशन ने नव वर्ष का किया भारतीय स्वागत

जबलपुर: हिंदू नव वर्ष पर आज उगते सूर्य को अर्घ देकर लक्ष्यभेदी फाउंडेशन ने नव वर्ष का किया भारतीय स्वागत

प्रेषित समय :21:22:12 PM / Tue, Apr 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पूज्य संत राघवाचार्य महराज के सानिध्य में आज चैत्र नवरात्र का आरंभ और भारतीय नव वर्ष का शुभारंभ के इस विशेष अवसर पर आज मां नर्मदा तट पर सुबह 6 बजे सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने भगवान सूर्य को अर्घ देकर भारतीय नव वर्ष का स्वागत किया. इस आयोजन के लिए सुबह से ही सैकड़ो श्रद्धालु मां नर्मदा के तट पर पहुंच चुके थे.

इस आयोजन के संबंध में लक्ष्या भेदी फाउंडेशन के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. जिसको लेकर आज इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि चैत्र माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संबंध 20 81 भारतीय नव वर्ष का हम सभी श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ देकर स्वागत करते हैं. भगवान सूर्य नारायण, मां भगवती एवं नर्मदा माई शहर वासियों का और देश-प्रदेशवासियों का कल्याण करें. सभी घरों में सुख शांति और समृद्धि आये इसी प्रार्थना और मंगल कामना के साथ पूजन अर्चन भी किया गया. आज सुबह 5.45 बजे जैसे ही भगवान सूर्य प्रकट हुए और यह कार्यक्रम सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं के साथ मां नर्मदा की पावन तट पर शुरू हुआ. विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए भगवान सूर्य को अर्ध दिया गया. इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य मनीष दुबे, रुद्राक्ष पाठक, अशोक वर्मार्, विकास सिंह आदि के साथ सैंकड़ों भक्त गणों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया. इस आयोजन में इस्कॉन मंदिर के सभी पूज्य जनों की उपस्थिति हुए और उनके द्वारा भजन की कीर्तन भी किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी पहुंचे राहुल के हेलीकॉप्टर में खत्म हुआ पेट्रोल, रात को शहडोल में ही रुक सकते हैं

बीजेपी ने घाटे वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा- आप एमपी संजय सिंह

एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला: लिव-इन रिलेशिप में ब्रेकअप होता है तो महिला गुजारा भत्ते की हकदार है

एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, कमलनाथ हैलीकाप्टर अपने घर में उतारते है, कभी किसी को उसमें बिठाया क्या..!