नई दिल्ली. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप भी छोड़ दी है. हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ईडी की रेड पड़ी थी. राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. वह पटेल नगर से विधायक हैं.
इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि आज बहुत व्यथित हूं, राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है, इसलिए मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
मीडिया से बातचीत में राजकुमार आनंद ने कहा, मैं राजकुमार आनंद मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं, मेरे पास 7 पोर्टफोलियो है, लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं इसलिए मैं आज आपको अपना दुख साझा करने आया हूं, मैं राजनीति में तब आया था, जब अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था की राजनीति बदलेगी, लेकिन आज मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए, आम आदमी पार्टी का जन्म भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज ही पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया झटका, जमानत याचिका खारिज, जेल से ही चलाएंगे सरकार
AAP ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया
एटम बम से आईजीआई एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार