जबलपुर से हरिद्वार, जबलपुर से कन्याकुमारी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन..!

जबलपुर से हरिद्वार, जबलपुर से कन्याकुमारी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन..!

प्रेषित समय :20:25:19 PM / Thu, Apr 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 16-16 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी. इसी तरह रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 02122/02121 जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह एवं चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.  

रेल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 17.04.2024 से 31.07.2024 तक जबलपुर स्टेशन से सायं 18.55 बजे प्रस्थान कर कटनी 20.13 बजे, मैहर 21.08 बजे, सतना 21.40 बजे पहुंचकर चित्रकूट, बांदा, कानपुर सेन्ट्रल होते हुए गुरुवार को दोपहर 13.20 बजे हरिद्वार  स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 18.04.2024 से 01.08.2024 तक हरिद्वार स्टेशन से शाम 16.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह सतना 08.30 बजे, मैहर 09.00 बजे, कटनी 09.50 बजे और शुक्रवार को 11.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरुआ, सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी.   इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

जबलपुर से कन्याकुमारी-

गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 18.04.2024 से 25.07.2024 तक जबलपुर स्टेशन से सायं 16.25 बजे प्रस्थान

कर नैनपुर 19.31 बजे, गोंदिया 21.30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 02.00 बजे पहुंचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार को प्रात: 04.45 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02121 कन्याकुमारी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 तक कन्याकुमारी स्टेशन से 19.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 08.50 बजे, बल्लारशाह 23.10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया 03.10 बजे, नैनपुर 05.03 बजे और सोमवार को 08.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.  यह स्पेशल ट्रेन नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर, विल्लुपुरम, तिरुच्चिराप्पल्ली एवं तिरुनेवेली स्टेशनों पर रुकेगी.  इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU के फाइनल मैच के पहले रेलवे स्टेडियम में नारी शक्तियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए

गुजरात: नदी में कार गिरने से 4 की मौत, टायर फटने के बाद कार पुल की रेलिंग तोड़ते 60 फीट नीचे गिरी

मंडल के कटनी- सिंगरौली रेल खंड के स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, ऑस्ट्रेलिया से लगातार दूसरा मैच हारी

PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- वह कड़वे करेले की तरह, घी में तलें या शक्कर में घोलें, कड़वा ही रहेगी

WCREU: विभागीय रेल कर्मचारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता में चौके-छक्कों की बरसात, का. मुकेश गालव ने खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन