जगदलपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी आई तो महा लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी. हर परिवार से हम एक महिला को चुनेंगे.
इसके बाद हर महीने बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे. यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे. इस तरह एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आई तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण देंगे. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल करेंगे.
राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, वही हम देश में करेंगे. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी का होगा. किसानों को सही दाम मिलेगा, वो भी कानूनी गारंटी के साथ.
कांग्रेस सांसद ने ये भी वादा किया कि अमीर घरों के बच्चे काम करने से पहले एक साल की अप्रेंटिसशिप करते हैं. जिसके लिए उन्हें पैसा भी मिलता है. अब भी अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाने जा रहे हैं. जिनके पास भी डिग्री, डिप्लोमा है, हम उन्हें अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे.
सरकार आएगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे- राहुल
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि पूरा का पूरा धन 2-3 फीसदी लोगों के पास जा रहा है. आप जीएसटी देते हैं, लेकिन जब आपका पैसा बांटा जाता है तो आपके लोग उसमें हैं ही नहीं.
देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि देश का बड़ी कंपनियों का मालिक आपको न तो आदिवासी मिलेगा और न ही ओबीसी का. वही लोग बड़े मीडिया संस्थान चलाते हैं, वही लोग बड़े शिक्षा संस्थान चलाते हैं. देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. बजट बनता है तो यही 90 लोग तय करते हैं कि किस सेक्टर में कितना बांटना है. मैंने पता लगाया तो पता चला कि उन 90 अफसरों में से 1 आदिवासी वर्ग का है. देश के बजट में 100 रुपए खर्च होते हैं तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का फैसला लेता है.
महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में देंगे
राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में देंगे. आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल करेंगे.
एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी आपको पैसे दे सकती है. चुनाव के बाद ये योजना शुरू हो जाएगी, जिसे हमने महा लक्ष्मी योजना नाम दिया है. सभी गरीब परिवारों की लिस्ट निकाली जाएगी. हर परिवार में हम एक महिला को चुनेंगे. करोड़ो महिलाएं चुनी जाएंगी, इसके बाद हर महीने उस महिला के बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे. यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे. एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे.
हमारी सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे- राहुल
मोदी जी ने 22-25 लोगों का कर्जा माफ कर दिया है, ये उतना ही है जितना 25 साल में मनरेगा का पैसा होता है. छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, वही हम देश में करेंगे. जैसे ही सरकार आएगी सबसे पहले काम कर्ज माफी होगा. किसानों को सही दाम होगा वो भी कानूनी गारंटी के साथ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम के खास शराब कारोबारी पप्पू बंसल, विजय भाटिया के यहां छापा
छत्तीसगढ़: बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की हुई मौत, 15 घायल; 10 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ी सफलता, 11 लाख के तीन इनामी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, 11 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, दिन का पारा 9 डिसे तक लुढ़का
छत्तीसगढ़ : तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर