राजस्थान: जूनागढ़ किले की खाई में मिले सोने के बिस्किट, इस व्यक्ति ने हड़पा, फिर यह हुआ

राजस्थान: जूनागढ़ किले की खाई में मिले सोने के बिस्किट, इस व्यक्ति ने हड़पा, फिर यह हुआ

प्रेषित समय :18:21:55 PM / Mon, Apr 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बीकानेर. बीकानेर के जूनागढ़ किले में सोमवार को सोने के दो बिस्किट मिलने का पता लगा जिसके बाद बवाल मच गया. इन सिक्कों पर राजतंत्र के समय की मुहर भी लगी है. जूनागढ़ के प्राचीन म्यूजियम के अकाउंटेंट ने मामला दर्ज करवाकर सुपरवाइजर पर आरोप लगाए हैं कि जूनागढ़ का सुपरवाइजर सोने के बिस्किट अपने साथ ले गया. बता दें आपको कि प्राचीन म्यूजियम जूनागढ़ किले के एक हिस्से में संचालित होता है जिसकी संचालक बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस तरह मिला बिस्किट
 
बीकानेर के कोटगेट थाने में प्राचीन म्यूजियम के अकाउंटेंट और महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया है कि यह घटना 24 मार्च की है. उस दिन मरम्मत के दौरान जूनागढ़ की खाई से सोने के आरबीएल लिखे बिस्किट मिले, इन्हें रियासतकालीन सोने की मुहर कहा जाता था. इन बिस्किटों पर आरबीपीएल लिखा है. माना जा रहा है कि ये राजघराने के समय की मुहर हैं. मजदूरों ने ये बिस्किट लाकर म्यूजियम के सुपरवाइजर को दे दिया.

लगे ये गंभीर आरोप
 
एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस के मुताबिक, मरम्मत के दौरान मिले ये सोने के बिस्किट मजदूरों ने जूनागढ़ के सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह को सौंपी थी. सुपरवाइजर ने यह सोना न तो सरकार को सौंपा और न ही इस बारे में ट्रस्ट को सूचना दी. अकाउंटेंट का आरोप है कि सोने के बिस्किट हड़पने की मंशा से उसने ऐसा किया. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल कितने सोने के बिस्किट मिले हैं यह स्पष्ट नहीं है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: बीजेपी नेता के गेट पर सिर तन से जुदा का पोस्टर, दहशत में परिवार, बढ़ाई गई सुरक्षा

राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, कोहली-बटलर की शतकीय पारी

राजस्थान: कोटा में हिंदू नव संवत्सर आयोजन समिति ने धूमधाम से मनाई प्रबुद्ध जन संगोष्ठी

राजस्थान: मोदी सरकार पर जमकर गरजे राहुल-सोनिया और प्रियंका गांधी, बताया तानाशाह सरकार