जम्मू-कश्मीर: बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पानी में बह गईं गाड़ियां

जम्मू-कश्मीर: बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पानी में बह गईं गाड़ियां

प्रेषित समय :09:21:13 AM / Tue, Apr 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जम्मू। जम्मू कश्मीर के मेंढर और उरी के कुछ इलाकों में अचानक आए पानी से तबाही मच गई. भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. पानी में सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां बह गईं. पुंछ के मेंढर लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण नदियां-नाले उफान पर हैं. मेंढर से पुंछ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया. इसके साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का बहाव तेज देखा गया. बारिश के कारण प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है. कई इलाकों में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड देखा गया है. गांदरबल जिले में बारिश की वजह से कई गांवों में पानी भर गया है. सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और सीआरपीएफ बारिश के पानी को गांवों में जाने से रोकने मे लगी है.

वहीं जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कश्मीर घाटी के दो जिलों कुपवाड़ा और गांदरबल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है. पुंछ-राजोरी को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बर्फबारी के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. किश्तवाड़ जिले में दिन भी बारिश होती रही. सिंथन टॉप के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू कश्मीर लगातार कांप रही: भूकंप के झटके, एक दिन में पांच बार डोली धरती

कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

कश्मीर: रामबन में दरका पहाड़, जम्‍मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद