कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मां ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घर के कमरे में तीनों की लाश दुपट्टे और गमछे से लटके मिले हैं. आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामला चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेगौरी का है.
घटना बुधवार 17 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे की है. बताया जा रहा है कि, महिला कविता तेता (27) ने पहले अपने 2 वर्षीय बेटे हनीश तेता और 5 से 6 महीने की दूध मुंही बच्ची हर्षिता को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
सूचना मिलने के बाद चारामा पुलिस मौके पर पहुंची. सामूहिक आत्महत्या की घटना होने के कारण कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में जांच कर पंचनामा तैयार किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और 18 अप्रैल को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पारिवारिक विवाद की आशंका
कांकेर एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि, घटना के वक्त महिला अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. महिला का पति और उसके सास ससुर घर पर नहीं थे. किसी काम से बाहर गए थे.अब तक की जांच पारिवारिक कारणों के चलते महिला के आत्महत्या करने की आशंका है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली खेमे में खलबली, 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़: झोपड़ी में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे तीन मासूम जिंदा जले; मां-बाप नहीं थे मौजूद
छत्तीसगढ़ का मौसम बदला, 9 जिलों में बारिश की चेतावनी, दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम