IRCTC Tour Package: जून में करें नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों की सैर

IRCTC Tour Package: जून में करें नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों की सैर

प्रेषित समय :08:35:28 AM / Wed, Apr 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नॉर्थ ईस्ट भारत हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. अगर आप जून के महीने में नॉर्थ ईस्‍ट की खूबसूरती का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो आपको गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग धूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया कि जून के लिए लिए एक टूर पैकेज की शुरुआत की गई है. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा भी दी जाएगी.

पैकेज का क्या नाम है- Splendid North East Ex Indore (WBA017)

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका- गंगटोक, पेलिंग और दार्जिलिंग

कितने दिनों का होगा टूर पैकेज- यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.

किस दिन से होगी इस पैकेज की शुरुआत- इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 जून, 2024 से होगी.

किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866

इस वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं पैकेज- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA017

कितना आएगा खर्च- इस टूर पैकेज की शुरुआत 68,900 रुपये से हो रही है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 68,900 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 72,000 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 93,550 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चारधाम यात्रा: टूटा पंजीकरण का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा: तारीख का हुआ ऐलान, 53 दिन तक चलेगी यात्रा, इस दिन से शुरु होगा पंजीयन