अमरनाथ यात्रा: तारीख का हुआ ऐलान, 53 दिन तक चलेगी यात्रा, इस दिन से शुरु होगा पंजीयन

अमरनाथ यात्रा: तारीख का हुआ ऐलान, 53 दिन तक चलेगी यात्रा, इस दिन से शुरु होगा पंजीयन

प्रेषित समय :15:48:54 PM / Sun, Apr 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक यानी 53 दिन चलेगी. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू होंगे. यात्रा पर जाना से पहले श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. जो भी श्रद्धालु इस यात्रा पर जाना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट  https://jksasb.nic.in  पर पंजीकरण करा सकते हैं. बता दें कि इस बार यात्रा की अवधि पिछले साल के मुकाबले 10 दिन कम है.

यात्रा के लिए क्या है गाइडलाइन?

यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की उम्र 13 साल से कम या 70 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र जरूरी होगा. प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन शुल्क 150 रुपये है. यात्रा शुरू करने से पहले रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी कार्ड लेना भी जरूरी होगा.

अमरनाथ मंदिर को हिंदुओं के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है और इसके साथ कई किंवदंतियां जुड़ी हुई हैं. इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों (वे स्थान जहां देवी सती के शरीर के अंग गिरे थे) में रखा गया हैं. साथ ही इसे उस स्थान के रूप में भी वर्णित करते हैं जहां भगवान शिव ने देवी पार्वती को जीवन और अनंत काल का रहस्य सुनाया था. इस मंदिर का अधिकांश भाग सालों भर बर्फ से घिरा रहता है. गर्मी के मौसम में मंदिर को बहुत कम समय के लिए खोला जाता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमरनाथ यात्रा : इस बार सिर्फ 45 दिन ही होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, यहां जानें कब से शुरू होगी यात्रा

दिल्ली में आप को तगड़ा झटका, समाज कल्याण मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया झटका, जमानत याचिका खारिज, जेल से ही चलाएंगे सरकार

AAP ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया