बिहार सहित झारखंड में अगलगी की घटनाएं बढ़ी, दरभंगा से लेकर जमशेदपुर तक भारी तबाही

बिहार सहित झारखंड में अगलगी की घटनाएं बढ़ी, दरभंगा से लेकर जमशेदपुर तक भारी तबाही

प्रेषित समय :20:24:54 PM / Fri, Apr 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अनिल मिश्र/पटना एवं रांची. बिहार और झारखंड के कई जिले भीषण गर्मी एवं लू के चपेट में है. जहां बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल है,वहीं इस गर्मी में अगलगी की घटनाओं ने लोगों को और मुश्किल में डाल दिया है. जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बिहार और झारखंड का शायद ही कोई ऐसा जिला होगा. जहां  कुछ  दिनों से आग लगने की घटनाएं नहीं घटित हुई हो. प्रतिदिन सुबह से देर रात तक आग लगने की सूचना लोगों को परेशान कर रहे है. आग लगने की घटना से आम लोगों के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के भी नींद और चैन फिलहाल लूट लिया है. आग लगने की घटनाओं ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को इस अग्निकांड में आपने गृह जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से भी मदद की गुहार लगानी पड़ रही है.                                        

कल गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास एक होटल में नास्ते बनाने के दौरान मसाले के रैपर में आग लगने से पूरी बिल्डिंग को आग के  चपटों ने शोले का रुप धारण कर लिया. वहीं इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.  जो इस सीजन की सुबसे बड़ी त्रासदी कही जा सकती है. कल सुबह की इस घटना से उबर नहीं पाये थे कि बारह घंटे के भीतर दरभंगा में एक शादी समारोह का उमंग कुछ ही देर में मातम में बदल गए.  यहां  भी एक ही परिवार के छह लोगों की मौत आग से झुलसने के कारण हो गई. दरअसल गुरुवार की रात ग्यारह बजे दरभंगा जिले के अलीबाग प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में नरेश पासवान के घर बारात आयी हुई थी. जहां  बारातियों के ठहरने एवं खाने के लिए रविन्द्र पासवान के घर के पास शामियाना लगा हुआ था. इसी बीच ग्रामीणों के मना करने के बावजूद बारात वालों ने पटाखा छोड़ने लगे जिसकी चिंगारी शामियाने तक पहुंच गई. इसी के पास बराती और शराती के लोगों का खाना बन रहा था. आग की लपटे शामियाने से गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. जिससे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. हादसे के बाद दूल्हा-दुल्हन को पास के ही मंदिर में ले जाया गया. जहां उनकी शादी कराई गई. इस दौरान पास ही में रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे डीजल तेल का स्टाॅक में भी आग लग गई. जिसमें रामचंद्र पासवान के बेटे सुनिल पासवान (28वर्ष ),सुनिल पासवान की पत्नी लाली देवी (25 वर्ष)सुनिल की बहन कंचन देवी (27वर्ष)कंचन की बेटी साक्षी (6 बर्ष ),सुनिल के दो बेटे सुधांशु( 4वर्ष)के साथ-साथ डेढ बर्ष का सिध्दार्थ की मौत आग से झुलसने के कारण हो गई. इस गांव में सूखे पड़ने के कारण एक भी चापाकल नहीं है.  जबकि कल गुरुवार को ही कटिहार जिले के बलदिया बाड़ी गांव में लगी आग तेज पछुआ हवा के कारण बेकाबू हो गई जिसमें करीब 150 से अधिक घर आग की चपेट आ गए. इस घटना से इलाके में चीख पुकार मच गई. उसके बाद दमकल के करीब एक दर्जन गाड़ियों के लगने और पानी के छिड़काव करने  से आग पर काबू पाया गया. वहीं वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र के दुलोर गांव में भी गुरुवार को भीषण आग लग गई. इस घटना में सैंकड़ो घर जलकर राख हो गए. इसमें एक व्यक्ति की भी मौत आग से झुलसने के कारण हो गई. वहीं कई दर्जन मवेशी भी आग के कारण काल के गाल में समा गया. इस आग पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मंगाई गई. जबकि लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के जैतपुर गांव स्थित विंद टोला में आग के कहर  से दर्जनों घर जलकर नष्ट हो गए. वहीं कई मवेशियों की मौत आग से झुलसने के कारण हो गई. वहीं इस आगजनी के घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं गुरुवार को सहरसा जिले के पतरघर थाना क्षेत्र के धनोली  दक्षिण टेकनाम गांव के वार्ड नंबर नौ में आग के तांडव ने 50 घरों को लील लिया. जबकि गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पाखोपली रोड़ पर स्थित शेर आलम के आरा मशीन में आग लगने से लाखों रुपए के इमारती लकड़ी जलकर खाक हो गई. वहीं बेगूसराय जिले के बखरी मुख्य बाजार में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि में गायत्री इलेक्ट्रिक में आग लगने से बिजली के लाखो रुपए मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जबकि झारखंड के औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के साकची बाजार के जलेबी लाइन में एक पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. उसके बाद साकची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया.                            

इस तरह  के अग्निदेव के कहर से बिहार और झारखंड के लोग कब उबर पाते है यह आने वाला समय ही बतायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बिहार: पटना की एक होटल में भीषण आग, अब तक 6 की मौत, 20 गंभीर, 45 को रस्क्यू कर बचाया, कई ने कूदकर बचाई अपनी जान

बिहार की जनता को नीतीश ने लिखा पत्र, 2005 से पहले की सरकार की दिलाई याद

बिहार: ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत, एक गंभीर