भोपाल. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. यह क्रम सुबह 7 बजे से जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.50 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है.
इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे. मध्य प्रदेश के कई शहरों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया है. अनेक स्थानों पर दूल्हा-दुल्हन विवाह से पहले, बरात से पहले एवं बाद भी वोट डालते पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड: पूर्व CM हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना, गांडेय सीट से JMM से लड़ेगी चुनाव..!
दिल्ली में शुक्रवार को मेयर का चुनाव नहीं होगा, आप का आरोप एलजी ने रद्द किया है इलेक्शन
भाजपा ने खेला नया दांव, प्रियंका के खिलाफ वरुण को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी
UP: कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, राम गोपाल ने बताया कब करेंगे नामांकन