झारखंड: पूर्व CM हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना, गांडेय सीट से JMM से लड़ेगी चुनाव..!

झारखंड: पूर्व CM हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना, गांडेय सीट से JMM से लड़ेगी चुनाव..!

प्रेषित समय :20:29:27 PM / Thu, Apr 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गांडेय. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी ने आज इसकी घोषणा की. झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. गिरिडीह जिले की सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव राज्य में संसदीय चुनाव के साथ 20 मई को होना है.

एमटेक व एमबीए दोनों योग्यता रखने वाली गृहिणी कल्पना ने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित बारीपदा में की. उन्होंने भुवनेश्वर में स्थित विभिन्न संस्थानों से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री प्राप्त की. कल्पना सोरेन ने 4 मार्च को गिरिडीह जिले में झामुमो के 51वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. इस कार्यक्रम मेंए उन्होंने कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से विरोधियों द्वारा एक साजिश रची गई थी. उनके पति को जेल में डालने वाली ताकतों को झारखंड मुंहतोड़ जवाब देगा. वे मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. कल्पना की शादी 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन से हुई. कल्पना और हेमंत के दो बच्चे हैं जिनका नाम निखिल और अंश है. कल्पना के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. कल्पना बिजनेस और चैरिटी के काम से भी जुड़ी हैं. कल्पना एक स्कूल भी चलाती हैं और जैविक खेती से जुड़ी हैं. उनके पतिए हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: घर की छत पर सो रहे परिवार पर फेंका एसिड, चार लोगों की हालत गंभीर

झारखंड- हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर जवाब के लिए ईडी ने कोर्ट से मांगा वक्त

झारखंड: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी परीक्षार्थी पास, लड़कियां रहीं अव्वल

झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित

झारखंड : पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच मेंं तीन महिलाओं की मौत