हनुमानजी के उपाय करने से कुंडली के दोष भी दूर हो सकते हैं. शनिवार और हनुमान जन्मोत्सव के शुभ योग में किए गए ज्योतिषीय उपाय, सभी परेशानियां दूर कर सकते हैं.
यहां जानिये इस दिन कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों से किस्मत से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
1.सिंदूर और चमेली के तेल से एक कागज पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी की पूजा में रखें. पूजा के बाद इस कागज को तिजोरी या धन स्थान में रखें. ऐसा करने से व्यय में कमी हो सकती है और धन वृद्धि के योग बन सकते हैं.
2. हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमानजी की मूर्ति पर लाल गुलाब की माला चढ़ाएं. इस उपाय से कुंडली के दोष और धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
3. अगर आप धन लाभ पाना चाहते हैं तो हनुमान जन्मोत्सव पर पीपल के 11 पत्ते लेकर मंदिर जाएं. इसके बाद इन पत्तों पर लाल चंदन से श्रीराम का नाम लिखें. पत्तों की माला बनाएं और हनुमानजी को चढ़ाएं.
4. नौकरी की परेशानियों को दूर करने के लिए पान के एक पत्ते पर बूंदी के दो लड्डू रखें, साथ ही एक लौंग भी रखें. इसमें चांदी की भस्म लगाकर हनुमानजी को चढ़ाएं. इस उपाय से नौकरी में लाभ मिल सकता है.
5. हनुमान जन्मोत्सव पर लगा हुआ मीठा पान हनुमानजी को चढ़ाएं. इसमें गुलकंद, बादाम भी डालें. इस उपाय से परेशानियां दूर हो सकती हैं.
6. हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक का पाठ करना चाहिए. अगर आप इनमें से किसी एक का भी पाठ करेंगे तो घर में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है.
7. हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीरामचरित मानस या श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से मानसिक और शारीरिक बल मिलता है. मानसिक तनाव दूर होता है.
8. व्यापार की गिरावट रोकने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर सिंदूरी लंगोट हनुमानजी को चढ़ाएं. इससे आपके व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.
9. हनुमान जन्मोत्सव पर किसी हनुमान मंदिर की छत पर लाल झंडा लगाएं. ये उपाय परेशानियों से बचा सकता है.
10. हनुमान जन्मोत्सव पर किसी रोगी की सेवा करें. इस उपाय से हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त को बीमारियों से बचाते हैं.
11. हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 2 लौंग भी डाल दें. इस दीपक से आरती करें. ये उपाय आपकी सभी परेशानियां दूर कर सकता है.
12. किसी हनुमान मंदिर में बैठकर ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें. ये उपाय सभी बाधाएं दूर कर सकता है.
13. दोपहर के समय बजरंग बली को गुड़, घी, गेहूं के आटे से बनी रोटी का चूरमा अर्पित किया जा सकता है.
14. सुबह के समय हनुमानजी प्रसाद के रूप में गुड़, नारियल, लड्डू चढ़ाया जाना चाहिए.
15. हनुमानजी को शाम के समय फल जैसे आम, केले, अमरूद, सेवफल आदि का भोग लगाना चाहिए.
16. श्रीराम के अनन्य भक्त बजरंग बली की कृपा प्राप्ति के लिए विशेष रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. हनुमानजी की पूजा या मंदिर में शुद्धता एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
17. सभी परेशानियों को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप 108 बार करें.
मनोजवं मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्.
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये..
18. अगर आप घर में सुख-समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप 108 बार करें.
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन. शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो..
19. बीमारियों से मुक्ति चाहते हैं तो इस चौपाई का जाप 108 बार करें.
नासे रोग हरे सब पीरा.
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा..
20. दुर्भाग्य दूर करना चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें.
वायुपुत्र नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम्.
पूजयिष्यामि ते मूर्धि नवरत्न-समुज्जलम्..
ज्योतिष कुंडली और हस्तरेखा ज्ञान
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कुंडली के सभी भावों पर सूर्य और शनि युति का प्रभाव
कुंडली के दसवें भाव में गुरु ग्रह शुभ हो तो व्यक्ति ऊंचा पद प्राप्त कर सकता
जन्म कुंडली में यदि चंद्रमा दूसरे या आठवे भाव में हो, तो पसीना अधिक आता
सूर्य-शुक्र की युति जन्मकुंडली में हो तो कानों में सोने की बालियां पहनें