बारातियों से भरी बस पुल पर पलटी, 20 घायल, जबलपुर-मंडला रोड पर दुर्घटना

बारातियों से भरी बस पुल पर पलटी, 20 घायल, जबलपुर-मंडला रोड पर दुर्घटना

प्रेषित समय :16:00:21 PM / Sat, Apr 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के मंडला स्थित फूलसागर पुल पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुककर यात्रियों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस व 100 डायल वाहन से घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद जबलपुर-मंडला रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही.

पुलिस के अनुसार मंडला के ग्राम पिंडरई से बारातियों को लेकर बस चालक ग्राम सिकोसी नारायणगंज जाने के लिए निकला. बस जब फूलसागर पुल से गुजर रही थी, इस दौरान चालक बस से अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गई. बस पलटते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को किसी तरह बस से निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों का इलाज किया गया. वहीं घटना के बाद जबलपुर-मंडला रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. पुलिस को पूछताछ में जानकारी लगी कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें बच्चे व महिलाएं भी थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश

एमपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में रोड शो शुुरू, मालवीय नगर तिराहे से रवाना, भारी भीड़ मौजूद

एमपी: दतिया में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 17 लोग घायल, 4 गंभीर

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे, 17 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा..!

एमपी: हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत, तीन गंभीर, जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में आ रहे थे

एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप