छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हादसा, अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलटी बस, 15 बाराती हुए घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हादसा, अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलटी बस, 15 बाराती हुए घायल

प्रेषित समय :18:32:26 PM / Sun, Apr 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी के बाद लौट रही बारात की बस ग्राम जोरापारा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 15 बाराती घायल हो गए. सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए सिस व तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाखिल किया गया है. पुलिस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

पुलिस के अनुसार भैसबोड बेमेतरा निवासी मदन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत (26) किसान है. शुक्रवार को भतिजा मंथन सिंह राजपूत की बारात में ग्राम भैसबोड कला से बस सीजी 28 जी 0103 से बिलासपुर आई थी. शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बारात रात में बिलासपुर से भैसबोड कला के लिए लौट रही थी. रात लगभग 11.30 बजे बस ग्राम जोरापारा मोड के पास चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए पलटा दिया. बराती बस पलटने की जानकारी लगते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तखतपुर पुलिस ने डायल 112 व 108 के माध्यम से घायलों को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए सिस लेकर आया गया है. बाराती मदन सिंह राजपूत की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.

ये हुए घायल

भैंसबोड लौट रही बाराती बस में सवार संदीप नेताम, प्रकाश सिंह राजपूत, मालिक राम नेताम, मुरीत सिंह, आशीष सिंह, संतोष नेताम, हरिहर सिंह व खेमपाल को चोट आई है. इन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर व बिलासपुर सिस में उपचार चल रहा है. भैसबोड से बारात बिलासपुर पहुंची थी. शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बस वापस भैसबोड जा रही थी.

जोरापारा के पास मोड़ में चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस से नियंत्रण खो दिया. इससे बस पलट गई, दुर्घटना में घायलों को 112 व 108 से भेजा गया है. चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: जांजगीर सभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आपके पास फिर से आशीर्वाद मांगने आया हूं

छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की ओडिशा में मौत, सड़क हादसे में 5 लोग घायल, दशगात्र के लिए जा रहे, तभी हुई घटना

छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी के चलते पहले हुई स्कूलों की छुट्टी, 22 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश

छत्तीसगढ़: जगदलपुर में बस पलटने से एमपी SAF के 12 जवान घायल, 5 गंभीर, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा

छत्तीसगढ़ में गरजीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछे तीखे सवाल

छत्तीसगढ़ : शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनका बेटा गिरफ्तार

एमपी-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में लू का असर, 17 राज्यों में आज बारिश का अनुमान