छत्तीसगढ़: जगदलपुर में बस पलटने से एमपी SAF के 12 जवान घायल, 5 गंभीर, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा

छत्तीसगढ़: जगदलपुर में बस पलटने से एमपी SAF के 12 जवान घायल, 5 गंभीर, चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा

प्रेषित समय :16:58:11 PM / Sun, Apr 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मध्य प्रदेश सश बल (एसएएफ) जवानों से भरी बस पलट गई. हादसे में करीब 12 जवान घायल हुए हैं. इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया. हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, ये मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जवान हैं, जिनकी दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी. रविवार को सभी बस से दंतेवाड़ा से गरियाबंद जा रहे थे. इसी बीच डिलमिली गांव के पास बस के आगे एक बैल आ गया. जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क से नीचे उतर गई और बेकाबू होकर पलट गई.

बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से ज्यादा जवान सवार थे. हादसे के बाद जवानों को बस के पीछे का शीशा तोड़कर निकाला गया है. हादसे की खबर मिलते ही साथी जवान और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके माध्यम से तीन गंभीर रूप से घायल जवानों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बाकी जवानों की हालत ठीक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनका बेटा गिरफ्तार

एमपी-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में लू का असर, 17 राज्यों में आज बारिश का अनुमान

छत्तीसगढ़: 2 बच्चों के साथ मां ने की आत्महत्या, पहले दोनों मासूम को लटकाया, फिर खुद भी फांसी पर झूली

छत्तीसगढ़: बस्तर की छह विधानसभा में वोटिंग खत्म, जगदलपुर में 5 बजे तक होंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया, 27-27 लाख के दो नक्सली भी मारे गए