अहमदाबाद. गुजरात के तटीय इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शक के बिनाह पर एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस ऑपरेशन में एटीएस और एनसीबी ने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 86 किलोग्राम ड्रग्स मिले हैं. इसकी कीमत 602 करोड़ बताई जा रही है.
दो दिन से चल रहा था ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटीएस की मौजूदगी की भनक लगते ही 14 पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी नाव से भागने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने एटीएस पर खुली फायरिंग शुरू कर दी. मगर एटीएस ने सभी को धर दबोचा. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को भारतीय समुद्री बॉर्डर के आस-पास ड्रग्स सप्लाई होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन एक्शन मोड में आ गईं और वो पिछले दो दिनों से गुजरात के तटीय इलाकों में ऑपरेशन चला रही हैं. ऐसे में रविवार की सुबह उन्होंने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को ड्रग्स के साथ पकड़ लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: पोरबंदर में अमित शाह ने की रैली, आतंकवाद-नक्सलवाद को खत्म करने की दी गारंटी
गुजरात: वडोदरा में सड़क हादसे में 2 की मौत, 25 घायल, टेम्पो में सवार थे 50 लोग, टैंकर ने मारी टक्कर
गुजरात: गोधरा सड़क हादसे में एक बच्चे समेत 3 की मौत, ट्रॉली से अलग होकर ट्रैक्टर पलटा, 7 मजदूर घायल