उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रविवार 28 अप्रैल की दोपहर सवारियों से भरी बस को सामने से ट्रक से टक्कर मार दी. ट्रक बस की एक साइड को चीरते हुए निकल गया. हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है. डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसा सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में जमल्दीपुर के पास हुआ है.
हादसा इतना भयानक है कि एक यात्री सड़क पर उछल कर गिर गया. जिससे उसका सिर फट गया. यही नहीं, दो यात्रियों का सिर कट कर अलग हो गए. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से भाग गया, उसे पकडऩे के लिए जिले में नाकाबंदी कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#RajyasabhaElection उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव किसके लिए चुनौती?
उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले छावनी में तब्दील ज्ञानवापी, हाई अलर्ट घोषित