पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में मौसम की अठखेलियां जारी है, कहीं बारिश तो कहीं ओले या बारिश. अब प्रदेश के जबलपुर सहित मंडला, डिंडौरी, बैतूल व शहडोल में ओले व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है, वहीं 50 किलोमीटर की गति से हवा चल सकती है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम व ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. जिसके चलते प्रदेश में बारिश का मौसम बना हुआ है. जो 29 अप्रेल तक चलता ही रहेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अब जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बैतूल व शहडोल में ओले व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. देवास व रायसेन के पूर्वी हिस्से में भी मौसम बदला रहेगा. आज सुबह से भोपाल में धूप व बादल हैं. नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, दमोह, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, खंडवा के ओंकारेश्वर और खरगोन के महेश्वर में भी मौसम बदला हुआ है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से मालवा-निमाड़, ग्वालियरए चंबल में गर्मी का असर है. गौरतलब है कि देर शाम खंडवा के खैगांवड़ा पंधाना क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पंचायत सचिव लछीराम पटेल व किसान तिलकचंद पटेल की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब दोनों मोटर साइकल से अपने घर आ रहे थे. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : बंडा के BJP विधायक की कार पर पत्थर से हमला, कांच टूटा
एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश