पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी की कार पर उस वक्त हमला कर दिया गया. जब वे एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. हमला करई गांव में सिलोट नदी के पास किया गया है, पथराव में उस साइड के कांच फूट गए, जिस तरफ वीरेन्द्रसिंह लोधी बैठे थे. विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी बीती रात विधानसभा क्षेत्र के बगरोई, रिछाई, शाहगढ़ गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह में शामिल होकर वे सागर के लिए रवाना हुए. जब वे सिलोट नदी के पास से गुजर रहे थे, इस दौरान अज्ञात तत्वों ने चलती कार पर पथराव शुरु कर दिया. अचानक पथराव होने से चालक घबरा गए, उसने कार से अपना संतुलन न खोते हुए कार को बचाकर ले गए. पथराव में सामने के गेट के कांच फूट गए. घटना की खबर मितले ही उनके परिचित पहुंच गए, इसके बाद वीरेन्द्रसिंह लोधी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. हमले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया का कहना था कि बंडा विधायक लोधी की गाड़ी पर हमला होना बड़ी घटना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश