शेयर मार्केट मेें तूफानी तेजी: सेंसेक्स 941, निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही

शेयर मार्केट मेें तूफानी तेजी: सेंसेक्स 941, निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही

प्रेषित समय :16:25:24 PM / Mon, Apr 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही. ये 22,643 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही. आज एचडीएफसी में 4.38 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.98 प्रतिशत और एसबीआई के शेयर में 2.96 प्रतिशत की तेजी रही. अच्छे नतीजों के बाद यस बैंक का शेयर भी 3.82त्न की बढ़त के साथ बंद हुआ.

इरेडा के शेयर में 6.50त्न की तेजी

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इसके शेयर में आज 6.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. इसका शेयर 11.10 रुपए बढ़कर (6.50 प्रतिशत) 181.75 रुपए पर बंद हुआ.

बीएसई के शेयर में 13% की गिरावट

बीएसई के शेयर में आज 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. सेबी ने बीएसई को सालाना टर्नओवर फीस पर रेगुलेटरी फीस का भुगतान करने को कहा है, जिसकी वजह से ये गिरावट आई है. अब बीएसई को रेगुलेटरी फीस और ब्याज के साथ 165 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा.

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 609 अंक की गिरावट के साथ 73,730 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की गिरावट देखने को मिली, ये 22,419 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेजी: सेंसेक्स 114 अंक, निफ्टी में भी 34 अंक की तेजी रही, टाटा कंज्यूमर का शेयर फिसला

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 89 अंक चढ़ा,निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही, वोडा-आइडिया का शेयर 11% उछला

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 73,648 के स्तर पर बंद, निफ्टी में भी 189 अंक की तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 599 अंक बढ़कर 73,088 पर बंद, निफ्टी भी 151 अंक चढ़ा