मुंबई. शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 599.34 अंक की तेजी के साथ 73,088.33 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 151.15 अंक की तेजी रही, ये 22,147 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आज करीब 700 अंकों की गिरावट के बाद यह शानदार रिकवरी देखने को मिली.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही और सिर्फ 8 में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस में गिरावट
इंफोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद आज उसके शेयर में करीब 1% की गिरावट रही. ये 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,411.95 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि, जेफरीज ने 14 प्रतिशत अपसाइड और 1,630 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इंफोसिस के शेयर की बाई रेटिंग बरकरार रखी है.
कल शेयर बाजार में रही थी गिरावट
शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार, 18 अप्रैल को लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 454 अंक की गिरावट के साथ 72,488 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 152 अंक की गिरावट रही थी. ये 21,995 के स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला
शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22475 के पार पहुंचा
शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद
सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव
सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव