पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित दवा बाजार शास्त्री ब्रिज रोड पर आज उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई, जब देखा कि एक्सपायरी डेट की दवा के हजारों पत्ते सड़क पर पड़े देखे गए। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और दवाओं को अलग किया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, उनका कहना था कि इस तरह से एक्सपायरी डेट की दवाएं फेंक दी गई, यदि जानवर खा लेते तो समस्या हो सकती थी।
बताया गया है कि दवा बाजार शास्त्री ब्रिज के सामने मुख्य मार्ग पर किसी ने एक्सपायर हो चुकी सिट्राजिन दवा के हजारों पत्ते फेंक दिए। जब लोगों ने दवाओं के पत्ते बिखरे देखे तो आक्रोशित हो गए। उन्होने तत्काल नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम को खबर दी। मौके पहुंचे अधिकारियों ने पत्ते हटवाते हुए जांच शुरु कर दी। लोगों का कहना था कि सिट्राजिन टेबलेट एक्सपायर होने के कारण किसी ने इन्हे ठिकाने लगाने के बजाय सड़क पर फेंक दिया। इन दवाओं को धोखे से जानवर खा लें तो स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो सकता है। वहीं अधिकारियों का कहना था कि इस तरह खुले में दवाएं फेंकना अपराध है। चर्चाओं में यह बात सामने आ रही है कि दवा बाजार के ही किसी कारोबारी ने एक्सपायर होने के कारण दवा के हजारों पत्ते सड़क पर फेंके है।
कांग्रेस को एक और झटका: अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
कांग्रेस को एक और झटका: अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
राहुल गांधी ने कहा- आजकल मोदी घबराए हुए हैं, कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएंगे
MP: मुरैना में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी..!