खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सब को चौंका के रख दिया है. दरअसल, यहां खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति जमीन के नीचे से निकली है. जोकि करीब 1 हजार साल पुरानी है. यहां भवन के काम के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान एक के बाद एक 9 विष्णु भगवान की प्रतिमाएं निकली.
ये सभी प्रतिमाएं भगवान विष्णु की अलग-अलग भाव भंगिमा में है. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, वे भगवान के दर्शन करने पहुंच गए. सनावद थाना क्षेत्र के कानापुर में प्रतिमाएं मिली हैं. दरअसल नर्मदा के दक्षिणी क्षेत्र के कानापुर गांव में में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. कॉलम के लिए जैसे ही जेसीबी से खुदाई शुरू की, अंदर से भगवान की 1 मूर्ति प्रकट हुई. इसके बाद मजदूरों ने और खुदाई करनी शुरू की तो 8 और मूर्तियां मिली.
इसके बाद लोगों ने मूर्ति को मिट्टी से निकालकर पानी से धोया. उन्होंने सरपंच को इसकी जानकारी दो जिसके बाद पुलिस के माध्यम से पुरातत्व संग्रहालय को भी सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नर्मदा घाटी से सटे इस इलाके में कोई प्राचीन मंदिर रहा होगा. माना जा रहा है कि यहां और भी प्रतिमाएं हो सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश