पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट रोड पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब टेंकर से मेट्रो बस टकरा गई. इसके बाद सर्विस रोड पार कर रहा मिनीट्रक भी भिड़ गया. तीनों वाहनों में हुई भिड़ंत में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई, जिसमें मिनी-ट्रक व मेट्रो बस के चालक के शरीर आई गंभीर चोटों को देखते हुए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए भरती कर लिया. दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से तीनों वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
बताया गया है कि ग्राम तेवर भेड़ाघाट रोड किनारे एक टेंकर खड़ा रहा, आज सुबह दस बजे के लगभग भेड़ाघाट की ओर से सवारियां लेकर आ रही मेट्रो बस टेंकर से टकरा गई. इस दौरान सर्विस रोड से सड़क पार कर रहा मिनीट्रक भी मेट्रो बस से टकरा गया. तीनों वाहनों में हुई भिड़ंत से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. यहां तक कि राह चलते लोग भी रुक गए, दुर्घटना में मेट्रो बस व मिनी ट्रक के चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई, यहां तक कि चालक ट्रक के अंदर ही फंसा रहा गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दोनों वाहनों के चालकों की हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों का कहना था कि टेंकर खाली रहा, यदि डीजल या पेट्रोल भरा होता तो गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.
एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश