पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी में एनकेजे स्थित रोशन नगर निवासी रेलवे में असिस्टेंट लोक ो पायलट अमित बर्मन ने बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने देखा तो फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक के पेंट से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सात युवकों पर उधारी के रुपयों को लेकर मानसिक रुप से परेशान करने का आरोप लगाया है. यहां तक कि मौत का जिम्मेदार भी उन्ही को बताया है.
पुलिस के अनुसार रोशन नगर निवासी अमित पिता नारायण प्रसाद बर्मन उम्र 36 वर्ष रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पदस्थ रहा. अमित पिता ने बीती शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद छोटा भाई सुमित घर पहुंचा तो अमित को फ ांसी के फंदे पर लटकते देख चीख पड़ा. शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए. जिनकी मदद से अमित को फंदे उतार कर अस्पताल ले गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्हे जांच के दौरान अमित के जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें 15 से 20 प्रतिशत ब्याज पर रुपए लेने व सूदखोरों द्वारा रुपया वापस मांगते हुए परेशान का आरोप लगाया गया है. यहां तक कि नवीन, शिवांश, अभिषेक, रुपेश, पासू अन्ना व राकेश तिवारी को मौत का जिम्मेदार बताया है. आगे लिखा है कि मुझे मानसिक रुप से दबाव दिया गया है जिसके कारण मैं अपनी जान दे रहा हूं, मेरी प्रशासन से विनती है कि मुझे न्याय दिलवाया जाए, मेरी फैमली में किसी और की जान न जाए क्योंके ये लोग मेरे बाद मेरी फैमली को जरुर डराएगें,धमकाएगें. मेरी मौत के लिए मेरे घर वाले मम्मी, मेरा भाई, मेरी पत्नी कोई जिम्मेदार नहीं है. वहीं पुलिस को पूछताछ में छोटे भाई सुमित ने बताया कि पांच लाख रुपए भाई ने कर्जदारों को वापस कर दिया था. इसके बाद भी परेशान किया जा रहा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: इंदौर में 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, 3 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई..!
एमपी: रीवा में 9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या, भड़का आक्रोश