जबलपुर: कार शो-रुम के कबाड़ में लगी भीषण आग, बैटरी में ब्लास्ट होने से जली गाडिय़ां..!

जबलपुर: कार शो-रुम के कबाड़ में लगी भीषण आग, बैटरी में ब्लास्ट होने से जली गाडिय़ां..!

प्रेषित समय :20:41:45 PM / Wed, May 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट बायपास रोड  स्थित महिन्द्रा के शो-रुम में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में भीषण रुप धारण कर लिया. शो-रुम के पीछे उस जगह आग लगी है जहां के कबाड़ में गाडिय़ां रखी थी. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल वाहन पहुंच गए, जिन्होने आग पर काबू पाया. ऐसा कहा जा रहा है कि जहां पर गाडिय़ां रखी थी वहां पर एक बैटरी में ब्लास्ट हुआ है, जिससे कबाड़ में आग लगी है. आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. यहां पर रखी पांच गाडिय़ां जलकर खाक हो गई है.

बताया गया है कि भेड़ाघाट बायपास के समीप  स्टार ऑटो-मोबाइल्स कार शोरूम है. शोरूम के पास ही वाहनों के कबाड़ है, जहां पर आज दोपहर अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर की ओर दिखाई देने लगी जिससे अफरातफरी मच गई.  शोरुम में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी निकलकर बाहर आ गए. आगजनी की घटना में कुछ गाडिय़ां भी जलकर खाक हो गई है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया था. घटनास्थल पर खड़े लोगों का कहना था कि कबाड़ में बहुत सी एक्सीडेंटल गाडिय़ां खड़ी थी, संभवत एक कार की बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लगी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, एमपी से नक्सलवाद किया सफाया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूटा

CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद

एमपी: खुदाई में विष्णु भगवान की मिली 1 हजार साल पुरानी 9 मूर्तियां, श्रद्धालुओं का दर्शनों को लगा तांता

एमपी में रेल हादसा: बिना इंजन दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, खंडवा में इटारसी-मुंबई रूट ढाई घंटे बाधित रहा