पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन स्थित दंडी आश्रम के आचार्य व सेवादार पर पढऩे वाले 19 बच्चों के साथ कुकर्म करने की शिकायत की गई. जिसपर महाकाल थाना पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर आचार्य गिरफ्तार कर लिया. वहीं फरार सेवादार की तलाश शुरु कर दी है. शहर के बडऩगर रोड स्थित दंडी आश्रम 30 साल पुराना है. यहां तीन किशोरों का यौन शोषण होने की जानकारी सामने आई. इस पर अभिभावकों ने बैठक की. इस बैठक में पीडि़त किशोरों की संख्या तीन से बढ़कर 19 हो गई.
आश्रम के संचालक गजानंद सरस्वति का कहना है कि चैत्र नवरात्र के वक्त कुछ अभिभावक ने सेवादार अजय ठाकुर की शिकायत मिलने पर बाहर निकाल दिया था. इसके बाद एक के बाद एक बच्चे सामने आने लगे. यहां तक कि अभिभावकों ने वाट्सएप गु्रप बनाकर सभी को आश्रम आने के लिए कहा गया. दूसरे दिन 20 से अधिक बच्चों के अभिभावक आश्रम आए जिन्होने सेवादार अजय की शिकायत की थी. शिकायत के दौरान एक बच्चे ने रोते हुए आचार्य राहुल शर्मा का नाम भी लिया, जिससे माता-पिता और आक्रोशित हो गए. इसके बाद राजगढ़, मंदसौर व देवास जिले से आए किशोरों ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देेेते हुए कहा कि अजय ठाकुर व राहुल शर्मा ने उनका यौन शोषण किया है. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि आश्रम में 5वीं से 12 वीं तक के 80 बच्चे हैं, जो यहां पर रहकर संस्कृत, कर्मकांड, ज्योतिष, संगीत व वेद का अध्ययन करते हैं. पीडि़त बच्चों की उम्र 11 से 15 साल तक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद