सैक्स स्केंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जारी किया गया लुक आउट नोटिस..!

सैक्स स्केंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जारी किया गया लुक आउट नोटिस..!

प्रेषित समय :16:17:36 PM / Thu, May 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कलबुर्गी. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने आज कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जनता दल एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. प्रज्वल इस समय विदेश में हैं. जिसके चलते एसआईटी के सामने पेश होने के लिए सात दिन और मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है.

मंत्री ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि लुकआउट नोटिस यह पता चलने के तुरंत बाद जारी किया गया कि प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं. सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को इस बारे में बता दिया गया है. प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते व विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. इसके पहले हाल के दिनों में हासन में कथित तौर पर सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगे थे. वे हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. गृहमंत्री परमेश्वर ने आगे कहा आरोपी को समय दिए जाने के बारे में एसआईटी के सदस्य कानूनी राय ले रहे हैं. एसआईटी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाएगी क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है. इससे पहले एक महिला ने प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ यौन उत्पीडऩ को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि एक और पीडि़ता ने प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मंत्री ने कहा श्पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. इस बीच एक और महिला ने शिकायत दर्ज कराई हैए जिसके बारे में मैं जानकारी नहीं दे सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक: सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल रेवन्ना, विदेश भागे

क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे: रिपोर्ट

कर्नाटक में राहुल बोले, करोड़पतियों को कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं करते

कर्नाटक में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार की मौत, 30 से अधिक घायल