पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में खोवा मंडी जवाहरगंज स्थित जैन कल्याण उच्चतर माध्यमिक शाला जैन समाज की एक ऐसी संस्था जो सन 1942 में स्थापित हुई. यहां पर आज तक निम्न व मध्यमवर्गी परिवारों की बेटियां पढ़ाई करती हैं.
पिछले दिनों 12वी क्लास बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्कूल की पलक साहू 93.2 प्रतिशत, साक्षी शुक्ला 84.4 प्रतिशत व रितिका सोंधिया 76.8 प्रतिशत प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया है. गौरतलब है कि साक्षी शुक्ला एवं रितिका सोधिया ने पिता व अपनी मां को कोरोना में खो दिया. इसके बाद बड़े संघर्षों से जीवन यापन करने वाले बच्चे आज अपनी पढ़ाई को पूरे करते हुए मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किए हैं. जैन कन्या शाला उनकी उपलब्धि पर अत्यधिक गौरवान्वित है. जैन कन्या शाला की प्राचार्य श्रीमती वंदना जैन के अथक प्रयासों से ैजंल जैन कन्या शाला ट्रस्ट कमेटी जो सदा इन गरीब निर्धन बच्चों की आर्थिक मदद भी करते हैं. साथ ही अखिल भारतीय महिला परिषद की समस्त शाखाओं से सहयोग मिलता है. वर्तमान में जैन पुत्री शाला लोगों के दान से संचालित हो रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद