गर्लफ्रेंड को ग‍िफ्ट क‍िया नोटों भरा बैग, जब खुला राज तो थाने पहुंच गई लड़की

गर्लफ्रेंड को ग‍िफ्ट क‍िया नोटों भरा बैग, जब खुला राज तो थाने पहुंच गई लड़की

प्रेषित समय :09:28:45 AM / Sat, May 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चीन के हुबेई प्रांत में एक शख्‍स ने अपनी प्रेमिका को नोटों से भरा बैग ग‍िफ्ट क‍िया, ताक‍ि उसके पर‍िवारवाले मान जाएं और शादी के ल‍िए हामी भर दें. लेकिन जब प्रेमिका ने इसे खोला तो हैरान रह गई. बैग में 80 लाख रुपये थे, लेकिन सब के सब नकली. फ‍िर क्‍या था प्रेमिका इन पैसों को लेकर थाने पहुंच गई और अपने प्रेमी की श‍िकायत की. मह‍िला ने बताया क‍ि जब उसने अपने प्रेमी द्वारा दी गई नकदी बैंक में जमा करने की कोश‍िश की, तो पता चला क‍ि ये सारे नोट नकली हैं. हर बंडल में ऊपरी ह‍िस्‍सा ही असली नोट थे, बाकी वे कूपन थे, जिन्‍हें बैंक कर्मचार‍ियों को ट्रेनिंग के ल‍िए नोट के तौर पर दिया जाता है.

पुलिस ने प्रेमी को तुरंत ह‍िरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया क‍ि प्रेमिका के माता-पिता अपनी बेटी के लिए फ्लैट खरीदने का दबाव बना रहे थे. उसके पास इतने पैसे नहीं थे. मजबूरन, उसने इन कूपन को ऑनलाइन खरीदा. चीन के कानून के मुताबिक, कोई भी जानबूझकर अगर पर्याप्‍त मात्रा में नकली मुद्रा रखता है, तो उसे 10 साल से ज्‍यादा की कैद हो सकती है. 70 हजार डॉलर तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. चूंक‍ि बैंक को ट्रेनिंग के ल‍िए दिए जाने वाले इन कूपन को नकली मुद्रा नहीं माना जाता, इसल‍िए उस शख्‍स पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. 

उधर, इस मामले ने सोशल मी‍ड‍िया में हंगामा मचा दिया. कई लोगों ने मह‍िला के प्रत‍ि सहानुभूत‍ि द‍िखाई. एक ने कहा, अगर उस शख्‍स के पास पैसे नहींं थे, तो उसे अपनी प्रेमिका को साफ-साफ बता देना चाह‍िए था. इस तरह धोखा नहीं देना चाह‍िए. दूसरे ने लिखा, लड़की यह सोचना पसंद करेगी कि उसके प्रेमी के साथ धोखाधड़ी हुई है, बजाय इसके कि वह उसे धोखा दे रहा है. एक अन्‍य यूजर ने कमेंट क‍िया, लड़की सचमुच बहुत होशियार है. उसे लगा क‍ि कहीं ब्रेकअप के बाद यह पैसा न मांगने लगे, तो नकली के बदले वह असली कहां से लाकर देती. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर विचार-मंथन शुरु, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मुरैना, होशंगाबाद में पहले घोषित होगें उम्मीदवार

मणिपुर: मैतेई को ST का दर्जा देने पर विचार नही, हाईकोर्ट ने फैसले से हटाया विवादित पैरा

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर फेंसिंग कराएगी सरकार, दोनों देशों के बीच फ्री मूवमेंट पर भी रोक लगाने पर विचार: अमित शाह