मध्यप्रदेश में मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, नौगांव-शाजापुर में तापमान 42 डिग्री, जबलपुर-भोपाल भी जमकर तपा..!

मध्यप्रदेश में मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, नौगांव-शाजापुर में तापमान 42 डिग्री, जबलपुर-भोपाल भी जमकर तपा..!

प्रेषित समय :20:47:02 PM / Sat, May 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में गर्मी का असर दिनों दिन तेज होता जा रहा है. आज पूरे प्रदेश मौसम सबसे ज्यादा गर्म रहा. प्रदेश के सभी शहरों में तापमान डिग्री या उसे ज्यादा रहा. खजुराहों, नौगांव-शाजापुर में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जबलपुर 40.04 दर्ज किया गया है. इसके अलावा भोपाल,  इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर भी सीजन के सबसे गर्म रहे.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो नौगांव, शाजापुर 42.1 व खजुराहो में 42.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. खरगोन, टीकमगढ़, रतलाम, रायसेन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, मलाजखंड, दमोह, खंडवा, सागर व सतना में पारा 41 डिग्री या इससे अधिक रहा. पचमढ़ी में पारा सबसे कम 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, सीधी, बैतूल, उमरिया व  धार में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन व जबलपुर अब तक के सबसे गर्म रहे. भोपाल में पहली बार तापमान 41.8 डिग्री रहा.

इंदौर में 40.5, ग्वालियर में 41.1, जबलपुर में 40.4 डिग्री व उज्जैन में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया. विशेषज्ञों की माने तो दूसरे दिन भी जबलपुर, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन व खंडवा में हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: लाड़ली बहनों के खाते में आए 1250 रुपए, सीएम मोहन यादव बोले प्राण जाए पर वचन न जाए, भेज दिए है बहनों को रुपए..!

एमपी: DGP ने UPSC में चयनित पुलिस कर्मियों के बेटियों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़: अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, एमपी से नक्सलवाद किया सफाया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूटा

CBI की एमपी, यूपी सहित 10 राज्यों में छापेमारी, बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद