Web Series Review: ओटीटी पर छाई भंसाली की 'हीरामंडी'

Web Series Review: ओटीटी पर छाई भंसाली की

प्रेषित समय :11:56:09 AM / Sat, May 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ रिलीज के साथ ओटीटी पर छा गई और इस सीरीज का जलवा अगले कई दिनों या महीनों तक लोगों के बीच देखने को मिलता रहेगा. जैसा कि कहा जा रहा था कि भंसाली ‘हीरामंडी’ पर फिल्म बनाने की सोच रहे थे, न की वेब सीरीज, लेकिन अगर ऐसा होता तो शायद हम बहुत कुछ इसमें मिस कर देते, क्योंकि फिल्में 3 घंटे तक बनाई जा सकती है. ‘हीरामंडी’ पर वेब सीरीज बनाने का भंसाली का फैसला कहीं न कहीं से सही साबित होता दिख रहा है.

‘हीरामंडी’ औरों से काफी बड़ी वेब सीरीज है, जिसमें भले ही 8 ही एपिसोड हैं, कोई एपिसोड 1 घंटे का है तो उनमें से कुछ 45 मिनट का भी है. इस बार तो भंसाली खूबसूरत सेट के साथ बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाओं को भी साथ लाए हैं. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, ताहा शाह, जैसन शाह, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

इस सीरीज की कहानी देश की आजादी के पहले की है, जब पाकिस्तान नहीं बना था और लाहौर की सड़कों पर भारत की आजादी के नारे जोर-शोर से लगाए जा रहे थे. लाहौर में एक जगह है, जिसका नाम है हीरामंडी, जिसे रेड लाइट एरिया के रूप में जाना जाता है. यह सीरीज वहां की तवायफों की जिंदगी पर प्रकाश डालती है. सीरीज में उनकी जिंदगी के साथ-साथ ये भी दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी कुर्बानियां दी थीं.  

मल्लिका जान की भूमिका में मनीषा कोइराला, बिबू जान की भूमिका में अदिति राव हैदरी, और वहीदा के किरदार में संजीदा शेख की कलाकारी आपका दिल जीत लेगी. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा दो अलग-अलग किरदारों में नजर आ रही हैं, उनके पहले किरदार का नाम रेहाना होता है, जो मल्लिका जान की बड़ी बहन हैं, और उनके दूसरे किरदार का नाम फरीदन है, जो रेहाना की बेटी हैं. सीरीज की कहानी रेहाना और मल्लिका जान पर ही बेस्ड है.

इस सीरीज में कुछ कमजोर पार्ट भी है. कहानी बहुत धीरे चलती है, जिससे आपको थोड़ी बोरियत जरूर महसूस होगी. वहीं, बार-बार एक ही तरह के सेट आपकी नजरों के सामने आते रहेंगे, जिससे आपकी आंखें थोड़ी थकी-थकी भी लगेगी, कुल मिलाकर देखा जाए, भंसाली की यह वेब सीरीज आप एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनौती बने भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह

फिल्म एक्ट्रेस नेहा शर्मा के बल पर भागलपुर चुनाव की तैयारी

अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 के डिजिटल अधिकार 250 करोड़ रुपये में बिके